Home उत्तराखंड लॉकडाउन का डर अपने घरों को वापस लौटने लगे मजदूर….

लॉकडाउन का डर अपने घरों को वापस लौटने लगे मजदूर….

455
SHARE

कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के मन में लॉकडाउन का डर पैदा कर दिया है। इसी डर के चलते अब मजदूरों ने अपने घरों को लौटना शुरु कर दिया है। महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगने के बाद रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर मजदूरों की भीड़ देखी जा रही है। इन लोगों का कहना है कि कर्फ्यू लगने की वजह से काम नहीं रहा, तो वो खाएंगे क्या ? वो नहीं चाहते कि उन्हें फिर से वो परेशानिया झेलनी पडें डो उन्होंने पिछले साल लॉकडाउन के समय झेली थी।

वहीं उत्तराखण्ड के नैनीताल से भी दिहाड़ी मजदूरी करने वाले नेपाली मजदूर नैनीताल छोड़कर नेपाल लौट रहे हैं। अब तक कई मजदूर नेपाल जा चुके हैं, तो वहीं सैंकड़ों मजदूर पलायन की तैयारी में हैं। इन मजदूरों को डर है कि यदि लॉकडाउन लगा तो उन्हें भारत में काम नहीं मिलेगा और नेपाल बार्डर भी सील हो जाएगा। ऐसे में उन्हें पिछले साल की तरह दोबारा भारी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। मजदूरों का कहना है कि सरकार की उनकी लिए कोई सुविधा नहीं है, अगर लॉकडाउन हुआ तो उनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी, जिस कारण वह पलायन कर रहे हैं।