Home उत्तराखंड उत्तराखंड में 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने लिया फैसला।

उत्तराखंड में 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने लिया फैसला।

2278
SHARE

उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सरकार मंत्रिमंडल ने प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर अहम फैसला ले लिया है। मंत्रिमंडल ने प्रदेश में पहले चरण में 1 नवंबर से स्कूल खोलने पर सहमति जताई है। पहले चरण में 10 वीं व 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर राज्य सरकार ने अभिभावकों व शिक्षकों से भी राय मांगी थी अधिकतर सुझाव बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर मिले थे जिसे देखते हुए सरकार ने 1 नवंबर से स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं।

केन्द्र सरकार के निर्देशों के बाद राज्य सरकार को स्कूल खोलने पर फैसला लेना था, राज्य सरकार ने इसके लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से अभिभावकों से फीडबैक लिया था, जबकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने वर्चुअल माध्यम से शिक्षकों व अभिभावकों की राय जानी। जिलाधिकारियों की रिपोर्ट व अभिभावकों व शिक्षकों से मिले सुझावों को कैबिनेट के समक्ष रखा गया, जहां इस पर विस्तार से चर्चा के बाद बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर सहमति बनी है। स्कूल खोलने से पहले उन्हें पूरी तरह सैनिटाइज करना होगा।