Home उत्तराखंड उत्तराखंड का एक और जवान देश सेवा में शहीद।

उत्तराखंड का एक और जवान देश सेवा में शहीद।

859
SHARE

देश की सेवा करते हुए उत्तराखंड का एक और जवान शहीद हो गया, जवान की शहादत की खबर सुनकर पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई।वहीं जवान के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।शहीद हुए जवान का नाम राहुल रैंसवाल था, जो चंपावत के तल्लादेश में स्थित रियासिबमन के रहने वाले थे। मंगलवार को पुलवामा के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के पंपोर इलाके में मुठभेड़ शुरू होने के बाद एक भारतीय जवान घायल हो गया, तो वहीं भारतीय सेना का एक और जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की भी सूचना मिली है।

सुरक्षा बलों को मंगलवार को जन्तरंग इलाके में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी इसी आधार पर सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ, और एसओजी के जवानों ने सुबह करीब 11 बजे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। सख्त घेराव करने पर एक मकान में छिपे आतंकियों ने भारतीय जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की। इसी मुठभेड़ में उत्तराखंड के चंपावत का जांबाज़ जवान शहीद हो गया। राहुल रैंसवाल 2012 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, उनके बड़े भाई राजेश भी फौज में हैं, शहीद हुए राहुल रैंसवाल का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा, उनके पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार को उनके घर लाए जाने की संभावना बताई जा रही है।