Home उत्तराखंड प्रदेश में आज 7005 मरीज हुए ठीक तो 7749 निकले पॉजिटिव…

प्रदेश में आज 7005 मरीज हुए ठीक तो 7749 निकले पॉजिटिव…

477
SHARE

प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, बीते 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में 7749  नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 7005 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। जबकि आज 109 मरीजों की मौत भी हुई है।

आज अल्मोड़ा जनपद से 305, बागेश्वर से 157, चमोली से 203, चम्पावत से 200, देहरादून से 2352, हरिद्वार से 913, नैनीताल से 886, पौड़ी गढ़वाल से 427, पिथौरागढ से 173, रूद्रप्रयाग से 232, टिहरी गढ़वाल से 385, ऊधमसिंहनगर से 924 व उत्तरकाशी से 592 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 77082 हो गई है, जबकि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 264683 पहुंच गई है। जिसमें से 178459 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल 4123 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। आज 27144 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो वहीं 27796 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।

वहीं कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या में अल्मोड़ा में 81, बागेश्वर में 39, चमोली में 32, चम्पावत में 26, देहरादून में 2259, हरिद्वार में 348, नैनीताल में 634, पौड़ी गढ़वाल में 194, पिथौरागढ़ में 79, रूद्रप्रयाग में 48, टिहरी गढ़वाल में 50, ऊधमसिंह नगर में 282, उत्तरकाशी में 41 लोगों की मौत हो चुकी है।