Home खास ख़बर जेईई मेन इस बार चार सत्रों में आयोजित होगी, कोरोना के चलते...

जेईई मेन इस बार चार सत्रों में आयोजित होगी, कोरोना के चलते लिया गया फैसला।

494
SHARE

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऐलान किया कि इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जेईई मेन इस बार 4 सत्रों फऱवरी, मार्च, अप्रैल औऱ मई में होगी। उन्होंने कहा कि चारों सत्र में परीक्षा देकर छात्रों को बेहतरीन स्कोर हासिल करने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जाएगी, जो विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र में 23 से 26 फरवरी 2021 तक परीक्षा होगी, अगले सत्रों की तिथि बाद में घोषित होगी।

जेईई (मेन) 2021 केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। केवल बी. आर्क की ड्राइंग परीक्षा पेन एंड पेपर (ऑपलाइन) मोड़ में होगी। जेईई मेन प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे। छात्रों को 75 प्रश्न ही हल करने होंगे। 15 वैकल्पिक प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी। हर सत्र का परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि के 4-5 दिनों में आ जाएगा। इसके बाद अगले सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।