Home उत्तराखंड मंत्री सतपाल महाराज की बैठक में नहीं पहुंचे ये अधिकारी, मुख्य सचिव...

मंत्री सतपाल महाराज की बैठक में नहीं पहुंचे ये अधिकारी, मुख्य सचिव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया।

680
SHARE

उत्तराखण्ड में अधिकारियों पर मंत्रियों व विधायकों के आदेशों को अनुसुना करने के आरोप लगते रहे हैं। यह शिकायतें सीएम तक भी पहुंची हैं। लेकिन फिर भी इसका समाधान नहीं हो सका है। अब तक कई मंत्री व विधायक अधिकारियों पर अपनी बातें अनसुनी करने का आरोप लगा चुके हैं। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने फोन पर मुख्य सचिव को बागेश्वर के डीएम और एसएसपी की शिकायत की है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं। इस कड़ी में उन्होंने बागेश्वर में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली, लेकिन इस बैठक से डीएम व एसएसपी नदारद रहे। बागेश्वर में उनकी बैठक की सूचना देने के बावजूद बैठक में डीएम व एसएसपी के नहीं पहुंचने से मंत्री सतपाल महाराज खफा होकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश से फोन पर बागेश्वर डीएम और एसएसपी की शिकायत की है।

सतपाल महाराज की नाराजगी को देखते हुए मुख्य सचिव ने तत्काल दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उत्तराखण्ड में नौकरशाही की शिकायत का यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी नौकरशाही के व्यवहार को लेकर सवाल उठते रहे हैं।