Home उत्तराखंड दून में कल भी बंद रहेगा बाजार, केवल इन सेवाओं को दी...

दून में कल भी बंद रहेगा बाजार, केवल इन सेवाओं को दी गई इजाजत।

1014
SHARE

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए साप्ताहिक बंदी के तहत कल भी देहरादून का बाजार बंद रहेगा, इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जाएंगी व बाजार में वृहद रूप में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वृहद सैनिटाइजेशन के दृष्टिगत साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार बंद रहेंगे इस दौरान केवल पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियां, डेरी, दवाओं की दुकानें, फल सब्जी व फूल की दुकानें, मीट मछली की दुकानें जिनके पास वैध लाईसेंस हो, बेकरी, मिठाई की दुकानें बिना रेस्टोरेंट, सैलून व होम डिलीवरी की सेवाएं संचालित करने की अनुमति रहेगी। हालांकि डीएम द्वारा जारी किए गए इस आदेश में शराब की दुकानों को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं। बीते रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन दून में शराब की दुकानें खुली थी, अब इस रविवार देखना होगा कि साप्ताहिक बंदी पर शराब की दुकानें खुली रहेंगी या बंद रहेंगी।