Home उत्तराखंड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 आवेदन पत्र जमा करने को लेकर शिक्षा सचिव ने...

हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 आवेदन पत्र जमा करने को लेकर शिक्षा सचिव ने जारी किए ये आदेश…

990
SHARE

कोविड-19 के कारण उत्तराखण्ड सरकार ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि आगे बढ़ा दी है। शिक्षा सचिव ने इसके आदेश जारी किए हैं। शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दृष्टिगत वर्ष-2021 की परिषदीय परीक्षाओं का परीक्षाफल दो माह विलम्ब से 31 जुलाई 2021 तक घोषित होने के कारण वर्ष-2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के संस्थागत एनं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र को अग्रसारित कराने की अंतिम तिथि परिवर्तित किया गया है।

अब हाईस्कूल इण्टर संस्थागत/ व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ 15 सितंबर 2021 तक अग्रसारित किए जा सकते हैं, वहीं विलम्ब शुल्क के साथ 20 सितंबर 2021 तक अग्रसारित किए जा सकेंगे। पहले यह तिथि संस्थागत के लिए 31 जुलाई तो वहीं व्यक्तिगत के लिए 14 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी।

वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त व 28 अगस्त से बढ़ाकर 25 सितंबर 2021 कर दी गई है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात 27 सितंबर 2021 तक जमा किए जा सकेंगे, पहले यह तिथि 17 अगस्त व 30 अगस्त निर्धारित की गई थी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषद कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अंतिम तिथि भी 20 अगस्त व 4 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी गई है। यह व्यवस्था केवल परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 के लिए लागू होगी।