Home उत्तराखंड हल्द्वानी- पानी की टंकी पर चढ़े प्रर्दशनकारियों को पुलिस नहीं बल्कि मधुमक्खियों...

हल्द्वानी- पानी की टंकी पर चढ़े प्रर्दशनकारियों को पुलिस नहीं बल्कि मधुमक्खियों ने नीचे उतार दिया।

587
SHARE

प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। जिला प्रशासन इस आंदोलन को खत्म कराने के कई प्रयास कर चुका है, लेकिन यह आंदोलन और तेज हो गया है। मंगलवार को आंदोलन की अगुवाई कर रहे पार्षद रोहित कुमार पानी की टंकी पर चढ़ गए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पार्षद के पानी की टंकी में चढ़ने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पानी की टंकी पर चढ़े पार्षद को नीचे उतारने में पुलिस को भले ही कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन मधुमक्खियों के दल पानी की टंकी पर चढ़े पार्षद व अन्य लोगों को टंकी से नीचे तो उतरवा दिया। हुआ यूं कि पार्षद को पानी की टंकी से नीचे उतारने के लिए पुलिस के साथ ही कुछ अन्य लोग भी पानी की टंकी पर चढ़े, लेकिन इस बीच पानी की टंकी पर चढ़े लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए आंदोलनकारी जैसे-तैसे नीचे उतरे लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने कई लोगों को घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।