Home उत्तराखंड स्वीडन का शाही जोड़ा करेगा कार्बेट नेशनल पार्क की सैर

स्वीडन का शाही जोड़ा करेगा कार्बेट नेशनल पार्क की सैर

884
SHARE

स्वीडन के 16वें नरेश कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं।वे कॉर्बेट पार्क की सैर के लिए जाएंगे। वे कोटद्वार के पाखरो गेट के रास्ते कार्बेट नेशनल पार्क की सैर कर वन्य जीवों का दीदार करेंगे।पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग सड़क मार्ग से कोटद्वार पहुंच रहे शाही दंपति के स्वागत की तैयारियों में जुटा है। बृहस्पतिवार को शाही दंपति हरिद्वार से लालढांग-चिलरखाल मार्ग, भाबर से देवी रोड और शहर के झंडाचौक होते हुए लैंसडौन वन प्रभाग के पनियाली गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। पनियाली गेस्ट हाउस में भोजन करने के बाद पाखरो गेट होते हुए कार्बेट नेशनल पार्क की सैर के लिए रवाना होंगे।रात्रि विश्राम ढेला स्थित जिम जंगल  रिज़ॉर्ट में करेंगे।शुक्रवार को यह शाही जोड़ा सुबह की पाली में झिरना पर्यटन जोन में जंगल भ्रमण के लिए जायेंगे।कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तरफ से सारी तैयारियाँ कर ली गयी हैं।शुक्रवार की पहली पाली के लिए झिरना और ढेला पर्यटन जोन की पर्यटकों के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को पहले ही ब्लॉक किया जा चुका है।मात्र तीन वाहन ही शाही जोड़े के साथ ढेला और झिरना पर्यटन जोन में भ्रमण करेंगे । शाही जोड़े की सुरक्षा के लिहाज़ से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा।