Home उत्तराखंड बागेश्वर- पहाड़ के इस स्कूल के छात्रों ने एनसीसी की परीक्षा में...

बागेश्वर- पहाड़ के इस स्कूल के छात्रों ने एनसीसी की परीक्षा में लहराया परचम। प्रिसिंपल ने दी बधाई।

1299
SHARE

उत्तराखण्ड के पहाडों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस इन प्रतिभाओं को सही प्लेटफार्म मिलने की। पहाड़ की इन प्रतिभाओं को जब भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है, वहीं इन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया है। आज हम बात कर रहे हैं, बागेश्वर जनपद के विवेकानन्द विद्या मन्दिर इंटर कालेज मण्डलसेरा के छात्रों की जिन्होंने अपनी प्रतिभा व हुनर से न केवल स्कूल व अपने गुरूजनों का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित महसूस कराया है।

विवेकानन्द विद्या मन्दिर इंटर कालेज मण्डलसेरा बागेश्वर से (81 NCC UKBN) 29 कैडेट्स ने एन.सी.सी. ‘बी’ प्रमाणपत्र की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 छात्रों ने ‘ए’ ग्रेड तथा 1 छात्र ने ‘बी’ ग्रेड के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य तारा रावत ने छात्रों को सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी है। प्रधानाचार्य तारा रावत ने बताया कि विवेकानन्द विद्यालय मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा बागेश्वर में एकमात्र विद्यालय है जहाँ इतने कैडेट ए ग्रेड से उत्तीर्ण हुए तथा जहाँ का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है।