Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा सल्ट उपचुनाव ब्रेकिंग – यूकेडी प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन हुआ निरस्त…

सल्ट उपचुनाव ब्रेकिंग – यूकेडी प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन हुआ निरस्त…

880
SHARE

रिटर्निंग आफिसर सल्ट विधानसभा राहुल शाह ने बताया कि सल्ट उप निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों की आज नामाकंन पत्रों की जाॅच की गयी। जाॅच के दौरान यू0के0डी0 प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नाम उत्तराखण्ड के किसी भी विधानसभा के निर्वाचक नामावली में न होने के कारण उनका नामाकंन पत्र निरस्त कर दिया गया है। बाकी 07 प्रत्याशियों के नामाकंन पत्र सही पाये गए।

बता दें कि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जिसके तहत 30 अप्रैल तक प्रत्याशियों को अपना नामांकन करना था। भाजपा ने इस सीट पर स्व. विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के बडे भाई महेश जीना को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने गंगा पंचोली को टिकट दिया है। 30 अप्रैल को भाजपा, कांग्रेस व यूकेडी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया था। आज नामाकंन पत्रों की जांच के बाद यूकेडी प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब इस चुनावी ऋण में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसे में अब मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। 17 अप्रैल को मतदाता अपने मत का प्रयोग कर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।