Home अपना उत्तराखंड देहरादून राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों को एल्बेंडाजोल...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई।

1071
SHARE
उत्तराखंड में आज से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने स्कूली छात्रों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाकर अभियान की शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष लगभग 30 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाई गई थी। इस वर्ष 10 फरवरी को लगभग 43 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, देश के बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य उज्जवल होगा।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के माध्यम से प्रदेशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि दिवस का आयोजन देशभर के सभी स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में फरवरी माह में किया जाता है, जिसके अन्तर्गत 1से 19 साल के बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाती है।