Home उत्तराखंड रामनगर- सड़क पर टहलता टाइगर, राहगीरों में रही दहशत…

रामनगर- सड़क पर टहलता टाइगर, राहगीरों में रही दहशत…

526
SHARE

रामनगर के कार्बेट पार्क से स्टे आस-पास के क्षेत्रों में अक्सर वन्य जीव चहल कदमी करते नजर आ जाते हैं। वन्य जीवों की इस चहल कदमी को देखते हुए वन-विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील करता रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर रामनगर के पाटकोट गांव को जोड़ने वाले मार्ग से सामने आई है। इस तस्वीर में टाइगर गाड़ियों की लाइट पर मस्त मौला चलते हुए दिखाई दे रहा है, यह वीडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है। यह टाइगर काफी देर तक सड़क पर चलता रहा लगभग 25 से 30 मिनट तक इस टाइगर ने पर्यटकों का रास्ता रोके रखा आगे आगे टाइगर और पीछे पीछे दर्जनों वाहन चलते रहे।

रामनगर के आसपास के सभी जंगलों और सड़कों पर वन्यजीवों की आवाजाही चलती रहती है, कभी यह रोमांच होता है तो कभी यह दहशत का माहौल। क्योंकि वन्यजीव अगर गुस्से में हो तो वह पर्यटक को और वहां से गुजर रहे राहगीरों पर हमला करने में देर नहीं लगाते और अक्सर हाथी, टाइगर, तेंदुए हमला कर मौत के घाट उतार देते हैं या फिर कुछ लोगों को घायल कर देते हैं। इसलिए वन विभाग लगातार ग्रामीणों और पर्यटक से अपील करता है कि आप वन्य जीवो से दूर रहें उनका रास्ता ना रोके अगर आप उनको छेड़ेंगे तो वह भी आप पर अटैक कर सकते हैं।