Home अपना उत्तराखंड नैनीताल प्रकृति की खूबसूरती के बीच यहां लीजिए चाय की चुस्की व पहाड़ी...

प्रकृति की खूबसूरती के बीच यहां लीजिए चाय की चुस्की व पहाड़ी व्यंजनों का मजा।

1020
SHARE
यदि आप शहर के शोरगुल से दूर प्रकृति की खूबसूरती के साथ एकांत में चाय और कॉफी का आनंद लेना चाहते हैं, तो यहां चले आइए। नैनीताल जिला प्रशासन ने श्यामखेत के चाय बागानों के बीच  24.70 लाख रुपये की लागत से नेचर कैफे का निर्माण किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री सचिव और कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने इस कैफे का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि श्यामखेत का चाय बागान देश-विदेश में मशहूर है। यहां उत्पादित होने वाली चाय को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। इन बागानों के बीच बना यह कैफे आने वाले पर्यटकों को सुकून देगा। पर्यटक कॉफी और चाय की चुसकियों के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर नेचर कैफे का व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार किया गया तो ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर आएंगे।

इसके साथ ही कहा कि स्थानीय लोगों की परेशानी को ध्यान में रखकर कैफे पहुंचने वाली दो किमी लंबी सड़क का निर्माण जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने कैफे संचालक को शुभकामनाएं दी और सैलानियों को उच्च गुणवत्ता की चाय और कॉफी के साथ कुमाऊंनी व्यंजन देने को कहा। इस दौरान डीएम सविन बंसल, सीडीओ विनीत कुमार, प्रबंधक टी गार्डन नवीन चंद्र पांडे, खंड विकास अधिकारी चंद्रा राज, ईईआरईएस विनीत कुरील आदि मौजूद रहे।