Home उत्तराखंड प्रदेश में दिवाली बाद खुल सकते हैं कॉलेज।

प्रदेश में दिवाली बाद खुल सकते हैं कॉलेज।

605
SHARE

उत्तराखंड में 2 नवंबर से 10 वीं व 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए शशर्त स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है, लेकिन कॉलेजों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश के डिग्री कॉलेज विधिवत पढ़ाई के लिए दीवाली के बाद ही खुल पाएंगे।

प्रदेश के निजी कॉलेज संचालकों ने सरकार पर कॉलेज खोलने को लेकर दबाव बनाया हुआ है, उनका तर्क है कि छात्रों के कॉलेज न आने से नए सत्र के लिए प्रवेश नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार कॉलेज खोलने को लेकर केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रही है।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि कॉलेज खोलने को लेकर सभी के साथ विचार विमर्श हो चुका है। हम केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।