Home उत्तराखंड पिथौरागढ़ में अब नहीं रहेगा शनिवार-रविवार लॉकडाउन।

पिथौरागढ़ में अब नहीं रहेगा शनिवार-रविवार लॉकडाउन।

476
SHARE

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए जिला प्रशासन ने नगर में शनिवार व रविवार दो दिन लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी लेकिन अब व्यापारियों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे वापस ले लिया है। अब बाजार पूर्व की भांति सातों दिन खुला रहेगा। व्यापारियों का कहना है कि दो दिन के लॉकडाउन में न बाजार में सैनिटाईजेश हुआ और न ही लोगों की सैंपलिंग, ऐसे में केवल बाजार बंद करना ठीक नहीं है। व्यापारी इस संबंध में विधायक चंद्रा पंत से भी मिल चुके हैं।

वहीं बुधवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम तुषार सैनी से लॉकडाउन खत्म करने को लेकर बैठक की। बैठक में एसडीएम ने कहा कि पूर्व में व्यापारियों की सहमति पर ही बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया था। अगर व्यापारी अब लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं, तो वह बाजार खोल या बंद कर सकते हैं। साथ ही कहा कि अगर भविष्य में किसी क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।