Home उत्तराखंड पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही पर इंदिरा हृयदेश ने जताया दुख, सरकार...

पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही पर इंदिरा हृयदेश ने जताया दुख, सरकार से तत्काल राहत पहुंचाने का अनुरोध।

793
SHARE

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में भारी बारिश ने देर रात भारी तबाही मचाई। जिससे मुनस्यारी तहसील के आस-पास की दुकानों और घरो में मलवा और पानी घुस गया। भारी बारिश के चलते गोरी नदी सहित क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। कुछ घरो में मलवा घुसा तो कुछ घर हुए क्षतिग्रस्त। गाँवो को जोड़ने वाली सभी सड़कें भी बन्द हुई हैं। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ टीमों द्वारा राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। पिथौरागढ़ में बादल फटने के बाद हुई तबाही पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दुख जताते हुए कहा कि आपदा राहत कार्यों में सरकार को तेजी लानी चाहिए, क्योंकि यह समय ऐसा है जब युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है, और ऐसे में पीड़ित परिवारों के कहने या सुनने का इंतजार नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्हें आपदा से जुड़ी जो जानकारी मिल रही है, वहां की सड़कें टूट गई हैं, घरों में मलबा घुस गया है और कुछ लोग अभी लापता भी बताये जा रहे हैं। लिहाजा हालात काफी दुखद हैं, ऐसे में आपदा मद से तुरंत सरकार को राहत पहुंचानी चाहिए। इंदिरा हृयदेश ने कहा कि पीड़ित परिवारों की सहायता करना सरकार का दायित्व है, क्योंकि पहले से ही कोरोना के चलते आम जनता परेशान है और अब कोरोना और आपदा एक साथ आम लोगों पर मुसीबत बनकर टूट रही है, लिहाजा सरकार को आपदा के क्षेत्र में तुरंत कदम उठाने चाहिए।