Home उत्तराखंड पिथौरागढ़ जनपद में फिर बरपा बादलों का कहर, मकान हुए जमींदोह।

पिथौरागढ़ जनपद में फिर बरपा बादलों का कहर, मकान हुए जमींदोह।

814
SHARE

उत्तराखण्ड़ के पहाडों में आफत की बारिश जारी है। प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में बारिश के बाद आई आपदा में कई लोगों की जान जा चुकी है, तो वहीं कई घर मलबे में तब्दील हो गए। जनपद के बंगापानी व आस-पास के क्षेत्रों में बीते दिनों आई आपदा में राहत व बचाव अभियान जारी ही था कि जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यार और धारचूला में कल रात हुई भीषण बारिश के कारण आपदा जैसे हालात बन गए हैं।

सोमवार रात हुई भीषण बारिश में स्थानीय निवासियों के घर बहने व गावों को जोड़ने वाले कई पुल ध्वस्त होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भीषण तबाही के चलते कई लोग घायल हैं और एक महिला लापता भी बताई जा रही है।

धामी गाँव के पास मोटर पुल और पैदल पुल दोनों बह गए है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। एसडीआरएफ द्वारा अब तक 1 शव बरामद किया जा चुका बाकि लापता महिला को ढूंढ़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।