Home खास ख़बर नई शिक्षा नीति के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री 29 जुलाई...

नई शिक्षा नीति के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री 29 जुलाई को एक कार्यक्रम को करेंगे संबोधित….

334
SHARE
File Photo

नई शिक्षा नीति को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने के एक साल पूरा होने के अवसर पर 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी संबोधित करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नई शिक्षा नीति पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी साझा कर सकते हैं। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अध्ययन परिदृश्य को बदलने, शिक्षा को समग्र बनाने और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत बुनियाद रखने के लिए एक मार्गदर्शी सिद्धांत है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस सुधार के एक साल पूरा होने के अवसर पर 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।