Home खास ख़बर सुशांत राजपूत मामला- मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को...

सुशांत राजपूत मामला- मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार।

848
SHARE

ड्रग पैडलिंग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के उपनिदेशक के.पी.एस मल्होत्रा ने इसकी पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे, जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। रिया को गिरफ्तार करने के बाद अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। रिया आज जब पूछताछ के लिए आई थीं तो उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी पर्सनल गाड़ी को वापस भेज दिया गया था, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आज रिया की गिरफ्तारी हो सकती है।

NCB ने पहले दिन रिया चक्रवर्ती से तकरीबन 6 घंटे तक तक पूछताछ की थी। दूसरे दिन रिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली और फिर आज तीसरे दिन 3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है, हालांकि ये गिरफ्तारी ड्रग्स पैंडलिंग के मामले में है।