Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, हंगामेदार हो सकती है शुरुआत…

उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, हंगामेदार हो सकती है शुरुआत…

351
SHARE

उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह 5 दिवसीय सत्र हंगामेदार रहने के आसार है। सत्र के पहले दिन सदन में पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह व दिवंगत विधायकों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर विधायकों के बैठने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सदन में 40 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की है। जबकि 30 विधायक प्रकाश पंत भवन के कक्ष संख्या 107 में बैठेंगे, जहां से वो वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सदन की कार्यवाही में जुडेंगे।

वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है, हरिद्वार कुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग, देवस्थानम बोर्ड, उपनल कर्मचारियों की मांगें व महंगाई जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा। सरकार ने भी विपक्ष के मुद्दों पर जवाब देने की रणनीति बनाई है। पुष्कर सिंह धामी का बतौर मुख्यमंत्री यह पहला सत्र है, जबकि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह के लिए भी यह पहला सत्र होगा।