Home उत्तराखंड विधानसभा सत्र से पहले मंत्री, विधायक भी निकले कोरोना पॉजिटिव।

विधानसभा सत्र से पहले मंत्री, विधायक भी निकले कोरोना पॉजिटिव।

690
SHARE

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में खास हो या आम हर किसी को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले चुका है। आज प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, उपनेता विपक्ष करन माहरा, भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

दरअसल उत्तराखण्ड विधानसभा का 1 दिवसीय सत्र 23 सितंबर को आयोजित होना है, और विधानसभा में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट वाले विधायकों व मंत्रियों को प्रवेश मिलेगा। इसके लिए सभी विधायकों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। जिसमें अब तक इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृयदेश भी कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी है। मंत्रियों, विधायकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सदन में कम ही विधायकों के पहुंचने की उम्मीद है।