Home उत्तराखंड कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 2016-19 तक के छात्रों की डिग्री 100 दिन के...

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 2016-19 तक के छात्रों की डिग्री 100 दिन के भीतर करा दी जाएंगी उपलब्ध- डॉ. धन सिंह रावत।

609
SHARE

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज नैनीताल पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 2016 से 19 तक के जिन छात्रों को डिग्रियां अभी तक नहीं मिल पाई हैं, वे छात्र 50 दिन के भीतर डिग्री प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर 100 दिन के भीतर डिग्रियां उपलब्ध करा दी जाएंगी। साथ ही 2020 के बाद के सभी डिग्री धारक डीजी लॉकर के माध्यम से डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अक्टूबर माह में हर विश्वविद्यालय में स्वयं 2 दिन का दौरा कर बेहतर बनाने प्रयास किया जाएगा ताकि उन्हें देश की रैंकिंग में स्थान मिल सके, साथ ही आजकल चल रही परीक्षाओं के परिणाम 35 दिन के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे, ताकि नया सत्र समय पर शुरू किया जा सके। डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि रामगढ़ के टैगोर टॉप का निरीक्षण कर रविंद्र नाथ टैगोर टॉप स्थल पर राज्य सरकार द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार कर भारत सरकार को भेजा जाएगा ताकि टैगोर टॉप के शीश महल को नई पहचान मिल सके। उन्होंने रामगढ़ में किसानों को एक लाख से 5 लाख रूपये तक के बिना ब्याज के लोन भी वितरित किए, ताकि स्वरोजगार योजना को बढ़ावा मिल सके और लोग स्वरोजगार योजना का लाभ उठा सकें।