Home उत्तराखंड कुमाऊँ के प्राइमरी स्कूलों में लागू होगा कुमाऊंनी पाठ्यक्रम।

कुमाऊँ के प्राइमरी स्कूलों में लागू होगा कुमाऊंनी पाठ्यक्रम।

1002
SHARE

कुमाऊँ मण्डल के सभी प्राइमरी स्कूलों में अब बच्चे कुमाऊंनी संस्कृति से जुड़े झोड़ा, चांचरी और न्योली पढ़ सकेंगे। मण्डल के सभी प्राइमरी स्कूलों में जल्द ही कुमाऊंनी भाषा का पाठ्यक्रम भी लागू किया जाएगा। अभी तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे मण्डल के 6 ब्लाकों में शुरू किया गया था, पाठ्यक्रम के मूल्यांकन के बाद 1 से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों का प्रकाशन किया जाएगा।

राज्य के प्राथमिक स्कूलों में कुमाऊंनी- गढ़वाली भाषा का पाठ्यक्रम शुरू किए जाने के लिए दोनों मंडलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हर जिले से एक ब्लॉक को शामिल किया था, जिसमें नैनीताल का भवाली ब्लॉक, अल्मोड़ा का हवालबाग, बागेश्वर का बागेश्वर ब्लॉक, पिथौरागढ के विण, चम्पावत के चम्पावत ब्लॉक और ऊधमसिंहनगर के रूद्रपुर ब्लॉक को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया था इन सभी ब्लॉकों के प्राइमरी स्कूलों में कुमाऊंनी पाठ्यक्रम की किताबें उपलब्ध कराई गई थी, अब शिक्षा विभाग मण्डल के सभी प्राइमरी स्कूलों में कुमाऊंनी भाषा पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी में जुट गया है।