Home अपना उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल इस पहाड़ी होम स्टे से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, हो रही...

इस पहाड़ी होम स्टे से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, हो रही अच्छी कमाई।

1317
SHARE

पौड़ी में पर्यटन की गतिविधियों को बढाने के लिये पर्यटन स्थल खिर्सू में सरकार के प्रयासों से पहाडी शैली में बना बासा होमस्टे महिला समूह के लिये स्वरोजगार का बडा जरिया बन गया है यहां बने बासा होमस्टे को अभी एक माह का समय पूरा नहीं हुआ है कि इससे पहले ही उत्थान महिला समूह ने बासा होमस्टे से ढेड लाख तक की कमाई एक माह में ही अर्जित कर डाली है। बासा होमस्टे का उद्धघाटन बीते जनवरी माह की 25 तारीख को सीएम ने फोन से जनता को संबोधित कर किया था जिसके बाद होमस्टे का प्रचार प्रसार होने के बाद ही एक सप्ताह के भीतर पहले महिला समूह ने 90 हजार की आमदनी एक सप्ताह के भीतर ही अर्जित कर डाली थी, और अब 4 सप्ताह के भीतर ही महिलाओं ने ढेड लाख की बम्पर कमाई बासा होमस्टे से की है, महिलाओं ने बताया कि सरकार के प्रयासों से उन्हे स्वरोजगार मिला है उससे उन्हें काफी फायदा पहुंचा है। पर्यटक बासा पहुंच कर पहाड की वादियों का आनंद लेते हुए यहां पहाडी व्यंजनों को काफी पसंद कर रहे हैं, महिला समूह की महिलाओं को उम्मीद है कि आने वाली चारधाम यात्रा उनकी कमाई में और इजाफा करेगी वहीं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया है कि होमस्टे योजना हर कोई अपने आवास में शुरू कर सकता है इसके लिये अब तक पेश आ रही बैंक से लोन की दिक्कत को भी सुलझा लिया जायेगा, जिससे आसानी से होमस्टे योजना से जुडने के लिये हर किसी को आसानी से लोन भी मिल सकेगा।