Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा इस गांव के ग्राम प्रधान ने कोरोना से लड़ने के लिए की...

इस गांव के ग्राम प्रधान ने कोरोना से लड़ने के लिए की सराहनीय पहल।

892
SHARE
कोरोना वायरस के चलते पूरे उत्तराखंड को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखने का ऐलान किया गया है। लॉक डाउन की अपील को ग्रामीण क्षेत्रों में भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्याल्दे ब्लॉक के मल्ला भाकुड़ा ग्राम प्रधान हेमा देवी ने सराहनीय पहल की है। मल्ला भाकुड़ा प्रधान ने आज ग्रामीणों को अवगत कराया कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के खाते से 15 हजार रू. की निकासी कर ली गयी है। इस राशि से मास्क खरीद कर घर- घर वितरित किए जाएंगें। साथ ही ग्रामीणों से अपेक्षा की है कि इस कार्य में सब लोग अपना सहयोग करें, और घर-घर मास्क उपलब्ध करवाने मे भागीदार बनें।
मल्ला भाकुड़ा बसई क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से अपील की है कि सभी लोग अपने आस-पास शहर से आए लोगों की सूचना प्रदान करें, जिससे कि उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय गाड़ी मालिकों से भी वार्ता की गयी है कि आवागमन पर पूर्ण रोक लगाएं तथा इस विपत्ति की घड़ी में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने गांव घरों व समाज को भी सुरक्षित रखने में सहयोग की अपील की गई है।