Home उत्तराखंड आईएमए परेड के मद्देनजर 5 दिसंबर से इस क्षेत्र में रूट डायवर्ट...

आईएमए परेड के मद्देनजर 5 दिसंबर से इस क्षेत्र में रूट डायवर्ट रहेगा।

553
SHARE

भारतीय सैन्य अकादमी में 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होनी है। जिसके मद्देनजर आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। 12 दिसंबर को होने वाली परेड के कार्यक्रम 5 दिसंबर से ही शुरु हो जाएंगे इसके मद्देनजर एक निर्धारित समय में आईएमए क्षेत्र पूरी तरह से जीरो जोन रहेगा। परेड के कार्यक्रमों को देखते हुए 5 दिसंबर से ही क्षेत्र में रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

बल्लूपुर से आने वाला समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आई.एम.ए. के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।

प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आई.एम.ए. एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा । उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा ।

विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हऱर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा । उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे ।

सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा ।

देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस / शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।

उक्त स्थानों पर निम्न तिथियों में उनके सम्मुख समयावधि पर यातायात डायवर्ट किया जायेगा –
दिनांक 05.12.2020 07.00 बजे से 12.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 08.12.2020 07.00 बजे से 12.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 09.12.2020 16.30 बजे से 19.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः16.15 बजे से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 10.12.2020 07.00 बजे से 12.30 बजे तक व सांय 16.30 बजे से 19.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः06.45 बजे से12.45 तक व सांय 16.15 से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 11.12.2020 07.30 बजे से 11.00 बजे तक व सांय 16.30 बजे से 20.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः07.15 बजे से 11.15 तक व सांय 16.15 से 20.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 12.12.2020 07.00 बजे से 12.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।