Home उत्तराखंड त्यौहारी सीजन के मद्देनजर सरकार ने 30 नवंबर तक जारी किए यह...

त्यौहारी सीजन के मद्देनजर सरकार ने 30 नवंबर तक जारी किए यह दिशा-निर्देश।

1434
SHARE

केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 के दिशानिर्देशों को 30 नवंबर तक बढ़ाया है, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी इन दिशानिर्देशों को 30 नवंबर तक बढ़ाते हुए गाइडलाइन जारी की है। गाइड लाइन के अनुसार त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन मास और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का सख्ती से पालन कर आएगा सरकार ने संक्रमण की आशंका को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्ती बरतें।

पूर्व में जारी गाइडलाइन में 15 अक्टूबर से कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, मुख्य सचिव के अनुसार कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय लेने का अधिकार जिला प्रशासन को दिया गया है जिला प्रशासन कोचिंग सेंटर संचालकों से चर्चा कर स्थानीय जरूरतों के आधार पर निर्णय ले सकते हैं इसके लिए अलग से s.o.p. जारी नहीं होगी। वहीं डिग्री कॉलेज तकनीकी संस्थान खोलने का अधिकार उच्च शिक्षा विभाग को दिया है विभाग इसकी अलग से s.o.p. जारी करेगा।