Home उत्तराखंड हिमालयी राज्यो में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पहाड़ के यह डीएम...

हिमालयी राज्यो में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पहाड़ के यह डीएम होंगे स्वर्ण पदक से सम्मानित।

759
SHARE

अपनी दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों से जिला स्तर पर ई-गवर्नेंस के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को आगामी 7 और 8 फरवरी को मुंबई में होने वाले 23वें नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ई- गवर्नेंस के दौरान गोल्ड कैटेगरी में नेशनल अवार्ड दिया जायेगा। कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हिमालयी राज्यो में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंगेश घिल्डियाल को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के प्रोजेक्ट में ड्रोन टेक्नोलॉजी के प्रयोग से निर्माणाधीन और दूरस्थ क्षत्रों का जायजा भी लिया जा सकता है। एक क्लिक करते ही दूर से दूर इलाकों की तस्वीरें भी साफ नजर आएंगी, इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यालयों को भी नज़रबंद किया जा सकेगा और ये पता चल जाएगा कि विद्यालयों में कितने शिक्षक हैं और कितने नही, शिक्षकों की कमी होने पर इस प्रोजेक्ट के टू वे कम्युनिकेशन के ज़रिए विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाया भी जा सकेगा।
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए हमेशा से ही चर्चाओं में रहे हैं, ज़मीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक हर कार्य वो बखूबी निभाते आये हैं उनके इन्हीं प्रयासों के चलते उन्हें डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम युसिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए मुंबई में सम्मानित किया जाएगा।बीते 11 व 12 जनवरी प्रदेश की राजधानी देहरादून में पहली बार आयोजित यंग लीडर्स कार्यक्रम में आईएएस मंगेश घिल्डियाल को यंग एचीवर्स के रूप में सम्मानित किया गया था इस कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा किए थे।