Home उत्तराखंड सरकारी/निगम कर्मियों के एक दिन की वेतन कटौती को सरकार ने लिया...

सरकारी/निगम कर्मियों के एक दिन की वेतन कटौती को सरकार ने लिया वापस, आदेश जारी…

982
SHARE

उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना से लड़ाई के लिए 29 मई 2020 को एक आदेश जारी कर राज्य सरकार के विभिन्न कर्मचारियों के प्रतिमाह के वेतन में से 1 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए थे। लेकिन कर्मचारी लगातार सरकार ने इस फैसले का विरोध करते रहे।

कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए सरकार ने 14 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के एक दिन के वेतन कटौती के आदेश को वापस ले लिया है। शासन ने इस संबंध में अब आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि इस दौरान सीएम, मंंत्री, विधायक, दायित्वधारी व अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों का एक दिन का वेतन कटौती जारी रहेगी।