Home उत्तराखंड 24 साल नौकरी करने के बाद पकड़ में आया फर्जी शिक्षक, बर्खास्त।

24 साल नौकरी करने के बाद पकड़ में आया फर्जी शिक्षक, बर्खास्त।

663
SHARE

उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के भीमताल में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहा एक शिक्षक पकड़ में आया है। विभागीय जांच में शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पस्तोला में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार निवासी निकट प्रकाश क्लाथ हाउस, जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और बीटीसी के प्रमाण पत्र विभागीय जांच में फर्जी होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद विभाग ने शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

शिक्षक संजय कुमार की पहली नियुक्ति 1996 में प्राथमिक विद्यालय भुड़भुडिया जिला ऊधमसिंह नगर में हुई थी। वर्तमान में वह भीमताल ब्लॉक के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पस्तोला में नियुक्त था। उपशिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में आरोपी शिक्षक के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी निकले जिसके बाद उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। लेकिन फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे फिर भी यह शिक्षक 24 साल तक नौकरी करता रहा।