Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में भी शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान, सीएम ने कहा पूरी...

उत्तराखण्ड में भी शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान, सीएम ने कहा पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन।

516
SHARE

देशभर में आज कोविड-19 के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआता की है। उत्तराखण्ड में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजूद रहे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को नमन करते हुए कहा कि देश को महामारी से बचाने में हमारे डॉक्टर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाई है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 33 सत्र टीकाकरण के शुरु हुए हैं।

पहले चरण में हमें जो 1 लाख 13 हजार वैक्सीन मिली है उससे हम पहले 50 हजार हैल्थ वर्कर्स का टीकाकरण करेंगे। दूसरे फेज में 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा और इस तरह यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से आगे भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते रहने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में जो वैक्सीन तैयार की गई है वह पूरी तरह सुरक्षित है। हमें अपने विशेषज्ञों पर पूर्ण विश्वास करना चाहिए। भारत में वैक्सीन के 3 फेज ट्रायल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, जिसमें वैक्सीन पर भरोसा नहीं किया जा सके।