Home खास ख़बर कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार अहमदाबाद में आज से नाइट कर्फ्यू...

कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार अहमदाबाद में आज से नाइट कर्फ्यू लागू।

597
SHARE

कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। महानगरों में एक बार फिर इसका कहर देखने को मिल रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां दिल्ली सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं, तो वहीं अब अहमदाबाद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुजरात सरकार ने फैसला लिया है कि 20 नवंबर से 23 नवंबर तक अहमदाबाद में रोजाना रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान दूध और दवाई की दुकानें ही खोलने की इजाजत होगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने स्कूल कॉलेज 23 नवंबर से खोलने का फैसला भी टाल दिया है। गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से निगम सीमा अंतर्गत 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा हालात के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य में 23 नवंबर से माध्यमिक स्कूल और कॉलेज खोलने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद शहर में शुक्रवार (20 नवंबर) रात नौ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा, जो सोमवार (23) सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि इस ‘पूर्ण कर्फ्यू’ के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी।