Home उत्तराखंड केन्द्रीय गृह सचिव के पत्र पर सीएम ने कहा, राज्य के हालात...

केन्द्रीय गृह सचिव के पत्र पर सीएम ने कहा, राज्य के हालात के हिसाब से लेंगे सीमाएं खोलने का फैसला।

628
SHARE
file photo

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शनिवार को सभी राज्यों को पत्र लिखकर एक राज्य से दूसरे राज्यों में प्रवेश संबंधी बंदिशों पर स्थिति साफ करते हुए कहा था कि एक राज्य से दूसरे राज्य की आवाजाही औऱ माल सप्लाई को न रोका जाए। केन्द्रीय गृह सचिव के इस पत्र पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बयान देते हुए कहा है कि हम केन्द्र के पत्र को पढ़ने के बाद अपने राज्यों के हालात के हिसाब से फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थितियों का आंकलन करने के बाद यह तय किया जाएगा कि राज्य की सीमाएं खोली जाएगी या नहीं। प्रदेश में अभी तक दूसरे राज्यों से एक दिन में अधिकतम 20 हजार लोगों को ही परमिशन मिल रही है।

बता दें कि केन्द्रीय केंद्रीय गृह सचिव ने अपने पत्र में कहा था कि कई राज्यों से इस तरह से की शिकायतें मिल रही हैं कि लोगों की आवाजाही रोकी जा रही है, उन्होंने कहा था कि इस तरीके की रोक दो राज्यों के बीच आवाजाही को रोकने की कोशिश परेशानियां बढ़ा रही हैं, जिसकी वजह से सप्लाई चैन और आर्थिक गतिविधियां रोजगार अफेक्ट हो रहे हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने साफ कहा कि अगर राज्य सरकारें लोकल स्तर पर इस तरीके का काम कर रही हैं तो यह गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का उल्लंघन है। उन्होंने कहा था कि MHA की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाए।