Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम में किया उत्तर-प्रदेश पर्यटक आवास गृह...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम में किया उत्तर-प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास, ये मिलेंगी सुविधाएं।

554
SHARE

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया। पर्यटक आवास गृह का निर्माण उत्तर-प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से किया जा रहा है। पर्यटन आवास गृह का निर्माण चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में होना है, जिस पर लगभग 11 करोड़ का खर्च आएगा।

मंगलवार को उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ धाम पहुंचे और यहां आवास गृह का शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे।

बदरीनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को अब उच्च स्तरीय आवास एवं खानपान की सुविधाएं मिलेंगी। बदरीनाथ में हेलीपैड व राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन आवास गृह का निर्माण किया जाएगा।

इससे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को बदरीनाथ धाम में ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी। हालांकि, उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से भी यहां पर पर्यटन आवास गृह की सुविधा है, लेकिन यात्रा सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ठहरने की व्यवस्था कम पड़ जाती थी।

यूपी पर्यटन आवास गृह में पर्यटकों के लिए 40 कमरों बनाए जाएंगे। इसमें दिव्यांगों के लिए अलग से कमरों की व्यवस्था होगी।