Home खास ख़बर चीन से हल्द्वानी पहुंची महिला, स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस जांच के लिए...

चीन से हल्द्वानी पहुंची महिला, स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस जांच के लिए पहुंचा घर।

1291
SHARE

चीन में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, दुनिया के बाकी देश वायरस को लेकर अलर्ट मोड़ में है। भारत में कोरोना वायरस के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग खासा सतर्क है। चीन से लौट से नागिरकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उत्तराखण्ड में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है, बीते दिनों चीन से देहरादून आई छात्रा को जांच के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया था, हालांकि उसमें कोरोना वायरस नहीं मिला था।

वहीं 1 फरवरी को एक महिला चीन से हल्द्वानी पारिवारिक समारोह में शामिल होने पहुंची।    एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का परीक्षण किया। महिला में कोरोना वायरल के कोई लक्षण न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली।

सीएमओ डॉ. भारती राणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मिली की चीन से एक महिला हल्द्वानी पहुंची हैं।छह दिन बाद महिला को वापस चीन जाना है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है। जिसके बाद मंगलवार को जिला संक्रामक रोग विश्लेषक अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को महिला के घर गई। टीम ने महिला का परीक्षण किया और उससे बातचीत की। बताया कि महिला में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य महानिदेशक को रिपोर्ट भेज दी गई है।