Home उत्तराखंड चमोली आपदा- मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी अस्पताल में घायलों का जाना हाल, प्रभावित...

चमोली आपदा- मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी अस्पताल में घायलों का जाना हाल, प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

647
SHARE

चमोली जनपद में आई आपदा के बाद तपोवन टनल में राहत एवं बचाव अभियान लगातार जारी है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल में रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिंन 12 घायलों का रेस्क्यू किया गया है वे यहां भर्ती हैं, सभी ठीक हैं उन्होंने बताया कि शरीर में काफी दर्द है। डॉक्टरों का कहना है कि ये धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया और कहा कि यहां राशन का कोई अभाव नहीं है, डॉक्टरों की टीम काम कर रही है। रैणी गांव में दो लोगों के घर आपदा में ध्वस्त हुए हैं, मैंने ज़िलाधिकारी से कहा है कि उन लोगों के घर बनाए जा सकते हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने तपोवन टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि ये रणनीति बनी है कि वहां(टनल) दो मशीनों से काम लिया जा सकता है ताकि ​जल्दी लोगों को रेस्क्यू किया जा सके। टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना है, उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया है कि टनल में ​थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी। अभी कुल 26 शव बरामद हुए हैं।

सोर्स- एएनआई