Home उत्तराखंड हल्द्वानी – बच्चों सहित जहर गटकने वाले युवक की मौत, तीनों बच्चों...

हल्द्वानी – बच्चों सहित जहर गटकने वाले युवक की मौत, तीनों बच्चों का इलाज जारी…

943
SHARE

अल्मोड़ा जिले के सराईंखेत क्षेत्र के एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते 3 बच्चों के साथ खुद भी जहर घटक लिया था। शुक्रवार देर शाम हल्द्वानी के बेस अस्पताल में व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि बच्चों का इलाज जारी है। इतनी ही नहीं व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ ही दो बैलों को भी जहर दे दिया था। ग्रामीणों को जब इस घटना का पता चला तो ग्राामीणों ने चारों को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया, जहां हालत खराब होने पर प्राथमिक उपचार के बाद पूरे परिवार को बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी रैफर कर दिया गया था।

घटनानुसार अल्मोड़ा जनपद के सराईंखेत बजवाड़ निवासी 40 वर्षीय महिपाल सिंह दिल्ली में नौकरी करते थे, लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद अप्रैल माह में वह बच्चों को लेकर गांव आए इस बीच कोई काम नहीं मिलने के कारण वह परेशान रहने लगे और घर की आर्थिक स्थिति भी खराब होती चली गई। इस बीच महिपाल की पत्नी काम के लिए दिल्ली चली गई, पत्नी के दिल्ली चले जाने से महिपाल सिंह के नाखुश होने की बात भी सामने आई है।

गुरूवार रात महिपाल सिंह ने अपनी पुत्री हिमांशी (9 वर्ष), उम्रपाल (10 वर्ष ), हंसपाल (13 वर्ष ) तथा अपने दो बैलों को विषाक्त पदार्थ का सेवन करा दिया, इसकी भनक लगते ही परिजन एवं ग्रामीण चारों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय उपचार हेतु लाए,  प्राथमिक उपचार करने के पश्चात चारों की हालत बिगड़ती देख उन्हें बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार रात महिपाल सिंह ने बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं विषाक्त पदार्थ खाने से दोनों बैलों की भी मौत हो गई थी।