Home अपना उत्तराखंड नैनीताल 500 ग्राम कूड़ा लाइए, मुफ्त में खाने का कूपन पाइए।

500 ग्राम कूड़ा लाइए, मुफ्त में खाने का कूपन पाइए।

815
SHARE

नगरपालिका परिषद रामनगर ने भी कूड़ा निस्तारण के लिए एक नई पहल शुरु की है।नगरपालिका द्वारा कूड़ा लाओ मुफ्त खाने का कूपन पाओ योजना शुरु की गई है, जिसका शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष मौहम्मद अकरम द्वारा अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी एवं सभासदगणों की उपस्थिति में किया गया, जिसके अर्न्तगत 17 व्यक्तियों द्वारा अजैविक एवं घरेलू परिसंकटमय कूड़ा पालिका को अजैविक कूड़ा 120 कि. ग्रा. एवं 35कि. ग्रा. परिसंकटमय कूड़ा उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मौहम्मद अकरम द्वारा नगर की सम्भ्रांत जनता से अपील की गयी कि पालिका द्वारा चलाई जा रही इस योजना को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करते हुए, पालिका को अजैविक कूड़ा जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक, घरेलू परिसंकटमय कूड़ा, खराब बल्ब, सी. एफ. एल. इलैक्ट्रानिक सामग्री आदि कम से कम 500 ग्राम मात्रा में उपलब्ध कराये जाने पर पालिका द्वारा इन्दिरा अम्मा भोजनालय में भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु फूड कूपन उपलब्ध कराया जाएगा, उस कूपन से स्वयं या किसी को फूड कूपन दान देकर भोजन कराया जा सकता है। उनके द्वारा जनता से यह भी अपील की गयी की नगर को स्वच्छ रखने में पालिका को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें और पालिका द्वारा डोर-टू-डोर कलेक्शन कार्य में भी जैविक व अजैविक कूड़े को पृथक-पृथक कर पालिका गाड़ियों को देते हुए अपना पूर्ण सहयोग दें। अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त घरेलू परिसंकटमय कूड़े से पर्यावरण दूषित होने के साथ-साथ जब यह कूड़ा सार्वजनिक स्थानों पर फैलता है तो पालिका के पर्यावरण मित्रों को सफाई कार्य करने के दौरान भी हानि पहुंचाता है। इसके साथ-साथ खेल मैदानों मे भी परिसंकटमय कूड़ा खिलाड़ियों व बच्चों को हानि पहुचा सकता है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए उनके द्वारा जनता से अपील की गयी कि किसी भी दशा में परिसंकटमय कूड़े को खुले में फैंकनें के बजाए पालिका को उपलब्ध कराये ताकि पालिका द्वारा परिसंकटमय कूड़े का निपटान किया जा सके। इस क्रम में पालिका की सभासद कमला ढौडियाल द्वारा 2.5 कि.ग्रा. एवं सभासद संजय रावत द्वारा 30 कि. ग्रा. कूड़ा उपलब्ध कराया गया। पालिका द्वारा योजना के पहले दिन 17 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु कूपन निर्गत किए गए।