Home खास ख़बर पबजी सहित 118 और चीनी ऐप्स सरकार ने किए बैन।

पबजी सहित 118 और चीनी ऐप्स सरकार ने किए बैन।

979
SHARE

भारत सरकार ने एक बार फिर चीनी ऐप्स पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चीन में विकसित 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है, इनमें गेमिंग ऐप पबजी भी शामिल है। इक्लैक्ट्रानिक्स एवं इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन ऐप्स को इसलिए बैन किया गया है, क्योंकि वे भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा और  लोकव्यवस्था के विरूद्ध गतिविधियों में लिप्त थे। मंत्रालय की ओर से कहा गया इस कदम से भारत में करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के हितों की रक्षा होगी ये फैसला भारत के साइबर स्पेस की सुरक्षा एवं संप्रभुता को सुनिश्चित करने के इरादे से लिया गया है।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार को इन ऐप्स के बारे में विभिन्न स्त्रोतों से शिकायतें मिल रही थी, जिनमें ऐसी रिपोर्ट भी थी कि एंड्रॉयड और आइओएस पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप्स से यूजर्स के डेटा अनाधिकृत तरीके से चोरी कर भारत से बाहर स्थित सर्वर में भेजे जा रहे थे। सरकार ने इससे पहले जून में भी चीन से 59 ऐप्स को बैन किया था जिसमें टिक-टॉक भी शामिल था।