Home उत्तराखंड डीएनए सैंपल के लिए क्या आज कोर्ट पहुंचेंगे विधायक महेश नेगी ?

डीएनए सैंपल के लिए क्या आज कोर्ट पहुंचेंगे विधायक महेश नेगी ?

730
SHARE

दुष्कर्म का आरोप झेल रहे भाजपा विधायक महेश नेगी को एक बार फिर देहरादून के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल देने के लिए पेश होने को कहा गया है। विधायक नेगी को 24 दिसंबर 2020 को कोर्ट में डीएनए के लिए सैंपल देना था, लेकिन विधायक ने बीमारी का हवाला देते हुए कोर्ट में प्रार्थाना पत्र देकर पेश होने मेंं असमर्थता जताई थी, जिसके बाद कोर्ट ने 11 जनवरी 2021 की तारीख मुकर्रर की थी। अब आज यह देखने वाली बात होगी कि महेश नेगी कोर्ट में उपस्थित होते हैं या फिर कोर्ट से कोई अन्य निवेदन करेंगे ?

गौरतलब है कि भाजपा विधायक पर उन्हीं कि विधानसभा क्षेत्र की एक महिला ने दुष्कर्म का मुकद्मा दर्ज कराया है तथा महेश नेगी को अपनी बेटी का जैविक पिता बताया है। केस की जांच में पुलिस को भी विधायक महेश नेगी व आरोप लगाने वाली महिला के कई स्थानों पर एक साथ रहने के सबूत मिल चुके हैं। लेकिन अब केस की आगे की जांच के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट कराना चाहती है।