Home उत्तराखंड प्रदेश में कब खुलेंगे स्कूल ? जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा…

प्रदेश में कब खुलेंगे स्कूल ? जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा…

991
SHARE

केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जाने के निर्देश दिए थे, इस दौरान छात्र छात्राएं अभिभावकों की इजाजत के बाद परामर्श के लिए स्कूल आ सकेंगे। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद कई राज्यों ने 21 सितंबर से परामर्श के लिए स्कूल खोल दिए हैं तो वही कई राज्यों ने 30 सितंबर तक स्कूल पूरी तरह बंद हैं।

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में लड़कियों के एडमिशन को मंजूरी।

उत्तराखंड में भी स्कूल 30 सितंबर तक बंद हैं, तो वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि 1 अक्टूबर से केंद्र सरकार देश में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को सशक्त कक्षाएं संचालित करने की छूट दे सकती है ऐसे में अब अभिभावकों के मन में भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर स्कूल खुलते हैं, तो वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं।

विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में 1 नवंबर से नया सत्र।

उत्तराखंड में स्कूल कब खुलेंगे इस सवाल के जवाब में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि, इस पर निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए स्कूल खोलने पर फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में सामूहिक निर्णय के बाद ही लिया जाएगा।