Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020 देशभऱ के टॉपर्स होंगे शामिल।

उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020 देशभऱ के टॉपर्स होंगे शामिल।

468
SHARE
उत्तराखण्ड की दशा व दिशा में युवाओं की भूमिका को लेकर आगामी 11 व 12 जनवरी 2020 को  दो दिवसीय उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020 का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की दशा व दिशा में युवाओं की भूमिका को लेकर उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020 एक अभिनव प्रयोग है। इस आयोजन में देशभर के टाॅपर्स, रिसर्च स्कालर, युवाओं एवं गणमान्य को आमंत्रित किया जायेगा। रोजगार वर्ष के रूप में मनाने वाला उत्तराखण्ड राज्य इससे विशेष रूप से लाभान्वित होगा। इस आयोजन में भारत के साथ उत्तराखण्ड सस्कृति की विशेष झलक मिलेगी।
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि, वीर भूमि, उद्योग भूमि एवं उत्कृष्ट उत्तराखण्ड थीम पर आधारित इस आयोजन में आयुर्वेद, योग और हेल्थ-वैलनेस पर भी चर्चा की जायेगी। उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020 आयोजन में संसदीय स्वरूप में विभिन्न सत्रों में परिचर्चा की जायेगी। परिचर्चा में संस्कृति, मानव संसाधन, उद्योग और अवस्थापना विकास जैसे विषय पर, जी-टू-जी, ग्राउण्ड-टू-गवर्मेंट स्वरूप पर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद भी किया जायेगा।