Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखण्ड विधानसभा का बजट सत्र 3 से 6 मार्च तक गैरसैंण में...

उत्तराखण्ड विधानसभा का बजट सत्र 3 से 6 मार्च तक गैरसैंण में होगा आयोजित।

944
SHARE

उत्तराखण्ड़ विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से 6 मार्च 2020 तक गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में कैबिनेट ने इसे अपनी मंजूरी दी है, गैरसैंण में इस साल का यह पहला सत्र होगा, पिछले साल भी गैरसैंण में कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया था।पिछले दिनों द्वारहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बजट सत्र गैरसैंण में कराने की मांग की थी, उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा था कि अब गैरसैंण में पहले से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो गयी हैं। सरकार बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित कराए, ताकि आम जनता की आशा पूरी हो।

 

वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भी बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित कराने की वकालत की थी, उनका कहना था कि बजट सत्र को गैरसैंण में आयोजित कराने के लिए विधान सभा पूरी तरह से तैयार है। निर्णय सरकार को लेना है कि बजट सत्र कहां कराएं, लेकिन उनका व्यक्तिगत मानना ये है कि सरकार को इस बार बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित कराना चाहिए, ताकि बार-बार जो सवाल उठते है कि गैरसैंण में सत्र का आयोजन क्यों नहीं हो रहा है, उन सवालों को भी नहीं उठने दिया जाएं। पिछले साल गैरसैंण में एक भी सत्र का आयोजन नहीं हुआ था, इसलिए इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित होना चाहिए, बजट सत्र महत्वपूर्ण सत्र होता है और इसलिए यह सत्र गैरसैंण में हो तो बेहतर होगा।