Home उत्तराखंड उत्तराखंड उच्च शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, परीक्षा शुरू करने की तिथि...

उत्तराखंड उच्च शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, परीक्षा शुरू करने की तिथि का ऐलान।

1859
SHARE

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के कारण देश व प्रदेश में समस्त शिक्षण संस्थान बंद हैं। जिसके चलते शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ है। पठन-पाठन के कार्य सहित परीक्षा तिथियों को भी आगे बढ़ाना पड़ा है। अब सरकार ने राज्य के सभी महाविद्यालयों और प्रदेश के विश्वविद्यालयों तथा इनके संघटक कालेजों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया है।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन के द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के तहत कालेजों व विश्व विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि 7 जून तक ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से सिलेबस पूर्ण कर लिया जाय। जिसके बाद 1 जुलाई से विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू कराई जाएं, जिन्हें 1 माह के भीतर समाप्त किया जाए।

वहीं 1 अगस्त से शिक्षणरत छात्र-छात्राओं की कक्षाएं प्रारंभ कर ली जाय। तथा 1सितंबर से नये सत्र के प्रवेश प्रारम्भ किए जाय। कालेजों में ग्रीष्म कालीन अवकाश के बारे में अलग से निर्णय लिया जाएगा।