Home अपना उत्तराखंड हरिद्वार रूड़की – पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात, शहर में निकाला...

रूड़की – पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात, शहर में निकाला फ्लैग मार्च।

780
SHARE
उत्तराखंड में बुधवार को भी कोई नया कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला। यहां अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 है, जबकि 354 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
वहीं प्रदेश में अब तक से 9 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश करीब 472 लोगों को अस्पतालों में आईसोलेट किया गया है। जबकि 53151 लोगों को घरों क्वारंनटाइन किया गया है।
वहीं रुड़की में पुलिस ने अब सतर्कता और बढ़ा दी है, यहां पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। रुड़की के सत्ती, बन्दा, रामपुर, गणेशपुर, मिलिट्री चौक, ढंडेरा से होते हुए लंढोरा तक मार्च निकाला गया। जवानों को देख लोग सहम गए। लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और छत पर जाकर मार्च देखने लगे। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि शहर में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।