Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बढ सकते हैं पेट्रोल-डीजल व शराब के दाम, आज कैबिनेट...

उत्तराखंड में बढ सकते हैं पेट्रोल-डीजल व शराब के दाम, आज कैबिनेट ले सकती है फैसला।

985
SHARE

उत्तराखंड कैबिनेट की आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयारियों को और बेहतर करने पर चर्चा हो सकती है, लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय गाइडलाइन के अनुपालन पर भी चर्चा संभव है। बैठक में विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों को कैसे वापस लाया जाय इस पर भी चर्चा की जा सकती है। वहीं राज्य में पेट्रोल-डीजल व शराब के दामों को बढ़ाने पर कैबिनेट मंजूरी दे सकती है। कोरोना महामारी के चलते सरकार इन पर सेस लगाने पर विस्तार कर रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल व शराब पर सेस बढ़ाया है, उत्तराखंड में भी इसकी तैयारी है। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक पहले ही इसके संकेत दे चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि सेस कितना लगाया जाएगा इसका निर्णय कैबिनेट में लिया जाएगा। वहीं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व शराब पर सेस लगाने का निर्णय कैबिनेट ही ले पाएगी।