Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखण्ड- मौसम ने एक बार फिर बदली करवट।

उत्तराखण्ड- मौसम ने एक बार फिर बदली करवट।

841
SHARE

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है, दोपहर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि हुई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर हिमपात हुआ है। गढ़वाल मण्डल के चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग में सुबह से ही मौसम रहा। उत्तरकाशी और चमोली में दोपहर बाद बर्फबारी की शुरू हो गई है। बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल, औली में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे एक बार ठंड बढ़ गई है।

वहीं कुमाऊ मण्डल में पिथौरागढ़, पंतनगर, रूद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर, रामनगर और नैनीताल में हल्की धूप खिली। राजधानी देहरादून में भी दोपहर बाद अचानक से मौसम बदला है, आसमान को घने बादलों ने अपने आगोश में ले लिया है, तो ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है, दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद बाजार में भी चहल-पहल कम हो गई है, ठंड के कारण लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश की आशंका व्यक्त की है।