Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड में अब आपदा की जानकारी पहले ही मिल सकेगी।

उत्तराखंड में अब आपदा की जानकारी पहले ही मिल सकेगी।

731
SHARE

उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन के जरिए अब उत्तराखंड में आपदा की जानकारी पहले ही मिल सकेगी। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूसेक भवन पहुंचकर उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन का लोकापर्ण किया। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक दिलीप रावत भी मौजूद रहे। उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य होने के कारण अति संवेदशाील राज्य है, जिस कारण  हर साल प्रदेश को आपदा से जुझना पड़ता है। वहीं अब उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन में रिमोट सेंसर सेटेलाइट की तरंग के जरिए पहाड़ों में गलेशियों के पिघलने और उत्तराखंड के पर्यावरण की जानकारी समय – समय पर मिल सकेगी। अंतरिक्ष भवन के लोकापर्ण के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में जो युवा काम करना चाहते है, उन्हें हम प्रोत्साहित करेंगे और साथ ही वैज्ञानिक विक्रम सारा भाई की जन्म शताब्दी वर्ष को राज्य सरकार बनाएंगी।